Rajasthan News: कोटा में खेल-खेल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे बच्चे की जान पर बन आई है। जी हां कक्षा 10वीं के एक छात्र के साथ यह घटना घटी है। खेल के दौरान छात्र से एयर गन का ट्रिगर दब गया। इस हादसे में छर्रे छात्र की आंख से पार होकर दिमाग में पहुंच गए हैं।
हादसे के बाद घबराए परिजन आनन-फानन में बच्चे को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से छात्र को जयपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे कोटा के झालीपुरा गांव का है। छात्र मणिकरण अपने भाइयों को बता रहा था कि एयर गन कैसे चलती है तभी गलती से गन का ट्रिगर दब गया और गोली आंखों से होते हुए उसके सिर में चली गई।
मणिकरण की हालत नाजुक है घटना के दौरान घर पर केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। बता दें परीक्षा खत्म होने के बाद मामा का लड़का गांव में आया था। मणिकरण के पिता परविंदर सिंह ने जानकारी दी कि घर के गेट के पास ही एक एयर गन रखी हुई थी। बच्चे मस्ती कर रहे थे, तभी एयर गन उसके हाथ लग गई। इस बीच हादसा हो गया।
कोटा के अस्पताल में उसकी हालत देखते हुए उसे जयपुर के SMM हॉस्पिटल रेफर किया गया। इधर एमबीएस हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज देवंदा के अनुसार छर्रा ब्रेन में चला गया था। डॉक्टरों ने ब्रेन डेड की आशंका जताई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: आपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे 3 गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद
- 38th National Games : हरियाणा की सुरुचि ने किया कमाल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक
- राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 2 हफ्ते के अंदर स्पष्ट टाइमलाइन देने के दिए निर्देश
- Saurabh Sharma Case: भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची ED की टीम, पूर्व RTO कांस्टेबल से कर रही पूछताछ, खुल सकता है बड़ा राज
- छात्र से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, कहा-सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन हुआ, अब यूनिवर्सिटी आने का मन नहीं