निलेश भानपुरिया, झाबुआ। जिले में सजेली स्थित रेलवे फाटक नंबर 61A पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। जहां एक अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक में खड़ी जीप से जा टकराया, इसके बाद फाटक पर बनी रेलिंग को भी तोड़ दिया। इस दौरान जीप में बैठे एक शख्स की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए है। सुचना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से मेघनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात बोहरा समाज के कुछ लोग बदनावर से सूरत शादी समारोह में शामिल होने के लिए जीप से जा रहे थे। जिसमे दूल्हे की बहन पिता और परिजन सभी सवार थे। इसी दौरान सजेली स्थित दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर बने रेलवे फाटक नंबर 61A पर वे ट्रेन के गुजरने का इंतजार करने के लिए रुके। इस दौरान ट्रेन के ट्रेक से गुजरने के तुरंत बाद एक तेज रफ़्तार मालवहक ट्रक ने जीप को पीछे से टक्कर मारी और अनियंत्रीत होकर रेलव फाटक की रेलिंग को भी तोड़ दिया। इस हादसे जीप में बैठे दूल्हे के पिता अब्दुल हुसैन (उम्र 65) पिता अकबर हुसैन की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में बैठे बहन समेत 5 अन्य लोग भी घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए मेघनगर स्थित ज्योति में अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
टाला बड़ा हादसा
इस हादसे की वजह से मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब 4 घंटे तक दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेक को क्लियर कर मरम्मत कार्य करने के बाद वापस स्थिति समान्य हुई। मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक हादसे के ठीक चंद मिनट पहले ही तेजस एक्सप्रेस फाटक से गुज़री थी, गनीमत रही की यह हादसा उस वक्त नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस डंपर ट्रक जपत कर मालिक और ड्राइवर की पतासाजी में जुटी हुई है, साथ ही मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौप दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक