कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के मिलिट्री एरिया सेना ने कल आर्मी की वर्दी के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वहीं पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि वह लोगों को इंप्रेस करने के लिए आर्मी की वर्दी पहन कर खुद को आर्मी मैन बताता था। साथ ही उसने अपनी पत्नी को आर्मी मैन बताकर शादी की थी।

दरअसल कैंटोनमेंट क्षेत्र में आर्मी की वर्दी में पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ लगातार जारी है। वहीं अब तक हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए, युवक ने बताया की वो लोगों को इंप्रेस करने के लिए आर्मी की वर्दी पहन कर खुद को आर्मी मैन बताता था। साथ ही उसने अपनी पत्नी से खुद को आर्मी मैन बताकर शादी की थी। पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और जबलपुर में ओमती थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहा था। वहीं युवक मजदूरी का काम करता है।

आर्मी की भर्ती में शामिल होने आया था जबलपुर
आरोपी का नाम ओसी साहब है जो बिहार के कैमूर का रहने वाला है। आरोपी के पिता का नाम इलियास अली है, आरोपी कुछ समय पहले जबलपुर में आर्मी की भर्ती में शामिल होने के लिए आया था। लेकिन दौड़ में फेल हो जाने के कारण वह आर्मी में भर्ती नहीं हो पाया, इसके बाद से वह अपने गांव में खुद को आर्मी मैन बताने लगा और अपने झूठ को छुपाने के लिए वह आर्मी की भर्ती में गांव के लोगों को फोटो भी भेजता था। आरोपी ने खुद को आर्मी मैन बताकर शादी भी की थी, अपने इसी झूठ को सच साबित करने के लिए वो इसी तरह आर्मी की वर्दी पहना रहता था।

आधार कार्ड, आईडी के साथ मिले थे उर्दू में लिखे लेटर
आरोपी के पास से दूसरों के आधार कार्ड और आईडी भी मिली थे। यही नहीं उससे पास से कुछ ऊर्दू के लेटर भी बराबर किए गए हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं जब आरोपी का मोबाईल खंगाला गया तो उसमें कुछ मुस्लिम महिला से व्हाट्सएप चैट के जरिए बातचित सामने आई। पकड़े गए आरोपों का बैंक अकाउंट भी देखा गया पर उसने अब तक ऐसा कोई बड़ा ट्रांजैक्शन सामने नहीं आया है।