गाजियाबाद. लोनी में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत गई. वहीं 11 अन्य घायल हो गए. एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान देर शाम तक जारी रहा. मरने वाले दोनों मजदूरों की पहचान बरेली निवासी राजेश दास (30) और लोनी निवासी मोहम्मद समीर (45) के रूप में हुई है.

निर्माणाधीन इमारत रविवार को गिर गई. अब तक राहत बचाव कार्य जारी है. चार लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है लगभग 15 से 16 मजदूरों के मलबे के नीचे होने की आशंका है. पुलिस और अन्य एजेंसियां उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि प्लाट पर फैक्ट्री बन रही थी, लेकिन बिल्डिंग प्लान को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मंजूरी नहीं मिली थी.

इसे भी पढ़ें – खनन के दौरान पहाड़ पर बड़ा हादसा, पत्थरों में दबकर 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने प्लॉट के मालिक की पहचान मदन लाल शर्मा के रूप में की है, जो घायलों में से एक हैं. हालांकि स्थानीय निवासी बचाव में लगे हुए थे. इसके बाद पुलिस की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची. उसके बाद एनडीआरएफ की टीम आई. डीएम, डीसीपी (ग्रामीण) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक