महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ग्रेनाइट पत्थर की खदान में 2 मजदूरों की मौत हो गई. ड्रिल करते समय पत्थर के नीचे दबकर दोनों की मौत हुई. घटना के बाद आक्रोशित परिवार और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस को दोनों मजदूरों की बॉडी नहीं उठाने दी.

इसे भी पढ़ें- RBI BREAKING: रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका, CAR और HOME LOAN फिर होंगे महंगे, जानिए कितना बढ़ा रेपो रेट ?

पूरी घटना कबरई थाने के गंज में सीतापुर ग्रेनाइट की है. जहां सुरक्षा मानकों को दरकिनार करके काम कराया जा रहा था. सुरक्षा मानकों की कई बार शिकायत भी की गई थी. बावजूद इसके खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में समय रहते कार्रवाई होती तो आज ये हादसा नहीं होता.

इसे भी पढ़ें- Small Saving Scheme: क्या आप भी मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, इन सेविंग स्कीम में करें निवेश, 8 फीसदी ब्याज !

बताया जा रहा है कि पहाड़ में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल करते समय हादसा हुआ. जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाम मौत हो गई. अफसरों की लापरवाही से 2 गरीब मजदूरों की मौत हुई है. मजदूरों की मौत के बाद संचालक और स्टाफ फरार हो गया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus