Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 60300 के स्तर से ऊपर और निफ्टी 17,750 के ऊपर कारोबार खुला है. प्री ओपनिंग में लाल निशान में कारोबार के बावजूद शेयर बाजार की ओपनिंग हरे निशान में ही हुई है.

सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती मिनटों में ही चढ़ गए

बाजार खुलते ही सेंसेक्स में उछाल आया है और यह 232 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 60,518 पर आ गया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 82.50 अंक यानी करीब 0.5 फीसदी की छलांग के साथ 17,804 पर आ गया है.

कैसे खुला बाजार

आज की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 46.95 अंक की बढ़त के साथ 60,332.99 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 28.80 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,750.30 के स्तर पर खुला.

सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 37 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus