रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कोचिये व खुले स्थान में पीने व पिलाने वाले 106 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में शराब कोचियों से 1 लाख 8 हजार 400 रुपए कीमत का 1084 पौव्वा शराब जब्त किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन कार्रवाई करते हुए 52 शराब कोचियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार खुले स्थान में शराब पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 54 लोगों पर कार्रवाई की गई.

शराब बेचने वालों के साथ खुले में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की गई. रायपुर पुलिस का अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Read more : Naxal Abducted Engineer and Assistant Released