Rajasthan News: प्रदेश में एक ओर जहां राजस्थान पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है। वहीं इस बीच पुलिस विभाग की छवि को धब्बा लगा है। जी हां जोधपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले में एक एसएचओ की भी गिरफ्तारी की गई है।
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के अनुसार परिवादी ने शिकायत कि थी कि उसने पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ को एक परिवाद सौंपा था। जिसके बाद मामला सदर बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया। इस बारे में जब परिवादी ने अधिकारी से बात की तो थाना अधिकारी ने उससे पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर को दी गई। नंदकिशोर ने भी इसके लिए पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जिसके बाद परिवादी ने रिश्वत की शिकायत एसीबी से की।
मामले की शिकायत मिलते ही एसीबी ने जाल बिछाया और मोलभाव करने की सलाह दी। बात 3.50 लाख पर आ कर तय हुई। जब परिवादी साढ़े तीन लाख रुपए लेकर एएसआई नंदकिशोर के पास पहुंचा और रुपए देने लगा तभी एसीबी की टीम ने आरोपी एएसआई गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी के एसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित का कहना है कि इस मामले में एसएचओ की भूमिका भी सामने आ रही है। एएसआई ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिश्वत लेने के दौरान थाना अधिकारी से भी बात की जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है। फिलहाल एसीबी अब आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- एमपी विधानसभा अध्यक्ष के फार्म हाउस में चोरी: लाखों की सोलर प्लेट ले उड़े चोर, अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी खाकी
- प्रधानमंत्री मोदी 8-9 जनवरी को ओडिशा और आंध्र प्रदेश दौरे पर… कई परियोजनाओं को करेंगे समर्पित
- Rajasthan News: 6 शहरों की फ्लाइट्स का शेड्यूल गड़बड़ाया, 4-4 घंटे तक हो रही लेट
- केंद्रीय खेल मंत्री से मिले CM धामी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तैयारियों की दी जानकारी, मनसुख मांडविया बोले- केंद्र से हर संभव दिया जाएगा सहयोग
- दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल