शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच बड़ी कार्रवाई की है. इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव (Bhopal Congress candidate Arun Srivastava) के बड़े भाई का तबादला (Transfer) कर दिया है. इसके अलावा दो और अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है.

दरअसल, कांग्रेस ने भोपाल से अरुण श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण श्रीवास्तव के भाई विनोद श्रीवास्तव लोक निर्माण विभाग में अनुभागीय अधिकारी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पीडब्लूडी विभाग के प्रमुख सचिव को विनोद श्रीवास्तव का ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद सोमवार को उनका तबादला कर दिया गया है.

राहुल गांधी के दौरे से पहले Congress को बड़ा झटका: बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस विधायक, सीएम मोहन दिलाएंगे सदस्यता

कांग्रेस प्रत्याशी के भाई 3 साल से जमे थे

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के भाई एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से जमे थे. जिसके मद्देनजर ने इलेक्शन कमीशन ने तबादला कर दिया है. इसके अलावा कमीशन ने भोपाल नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गुणवंत सेवतकर का भी तबादला कर दिया है.

Rahul Gandhi MP Visit : Bhind में Rahul Gandhi की जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट

तीसरे चरण में भोपाल में होगा मतदान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. थर्ड फेज के लिए वोटिंग 7 मई यानी मंगलवार को होगी. इसी तीसरे चरण में भोपाल सीट पर चुनाव होंगे. यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस अरुण श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

नगरीय विकास एवं आवास विभाग कमिश्नर का बड़ा एक्शन, 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H