सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के रतलाम जिले का है जहां वन विभाग के वनपाल को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दरअसल 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार ने अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की कि वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग के निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच करने कहा। निरीक्षक सेजवार द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर आज 23 जनवरी को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया।
वन मंडल अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें
दल द्वारा वन मंडल कार्यालय के पास परिसर में सुरेश पाटीदार से ₹15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल बृजबिहारी लाल पुष्कर को पकड़ा गया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। बता दें कि इसके पहले भी रतलाम वन मंडल में डीएफओ एसके पलास और रेंजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। रतलाम वन मंडल अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें बहुत दिनों से मिल रही थी। लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे वन विभाग में हड़कंप की स्थिति है। आरोपी वनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियमों के बारे में कार्रवाई की जा रही है।
उपभोक्ताओं को फिर लगेगा बिजली का झटकाः दाम बढ़ाने की तैयारी में कंपनी, नए टैरिफ को लेकर लगाई याचिका
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H