राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश में आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इस बीच पुलिस सहित एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ड्रग्स, शराब और नकद राशि जब्त की है. 16 मार्च से अब तक हुई कार्रवाई में 14 करोड़ से अधिक के ड्रग्स और 17 करोड़ से अधिक कीमत की शराब जब्त हुई है. चुनाव के बीच समूचे प्रदेश में पुलिस के साथ अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है.

जब्त सामग्री में रेडीमेड गारमेंटस् भी शामिल

अब तक हुई कार्रवाई में 63 करोड़, 50 लाख, 16 हजार 304 रुपए की सामग्री जब्त हुई है. इसमें 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रुपए नगद जब्त हुए हैं. अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्रवाई में 11 लाख 32 हजार 859 लीटर शराब जब्त हुई. जब्त शराब की कीमत 17 करोड़ 95 लाख 55 हजार 629 रुपए है. 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 कीमत के 10 हजार 285 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए गए तो 3 करोड़ 92 लाख 71 हजार 21 मूल्य की 199 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त की गई हैं. साथ ही 20 करोड़ 69 लाख 650 रुपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त हुई, जिसमें रेडीमेड गारमेंटस् भी शामिल हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि सभी एजेंसियों को सख्ती से आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं. समय पर निर्वाचन आयोग इसकी माॅनिटरिंग भी कर रहा है. प्रदेश में इस तरह की कार्रवाई सतत जारी रहेगी.

Read More:- नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई की रेडः छापा पड़ा तो संस्थान ने दिखाई बिल्डिंग, HC के निर्देश के बाद भी चल रहे फर्जी तरीके से

Read More:- Loksabha election 2024: CM डॉ मोहन ने मोदी के हवाले से कहा- हम चुनाव नहीं लड़ रहे, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H