Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर ग्रामीण आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि दौसा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है।

बता दें कि आबकारी पुलिस ने ट्रक से पंजाब में निर्मित 508 कार्टन शराब बरामद किया है। जिसमें 426 कार्टन अंग्रेजी और 94 कार्टन बीयर मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस ने आज दोपहर करीब 11.30 बजे लालसोट-कौथून रोड पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौतम से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गश्त करते हुए नाकाबंदी की थी। इसी आधार पर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई।

ट्रक चालक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नई दिल्ली-मुंबई कोरिडोर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक को पकड़ा गया। लालसोट-कौथून रोड पर ट्रक को रूकवाकर आबकारी पुलिस ने तलाशी ली। जांच में पुलिस ने 508 कार्टन शराब बरामद की। ट्रक चालक और चालक सहित दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें