हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में आर्थिक राजधानी में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने चिमन बाग स्थित उपायुक्त सहकारिता एवं रजिस्टर कार्यालय पर की. जहां पर संतोष जोशी नाम के एक भ्रष्ट अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेः हिंदू-मुस्लिम की आबादी पर सियासत, BJP विधायक के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार, कहा- रामेश्वर ‘दिग्गी’ के सामने हाथ जोड़कर चंदा मांगते थे

दरअसल, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक अधिकारी संतोष जोशी ने सोसाइटी चुनाव कराने के लिए फरियादी से 20 हज़ार की मांग की थी. जिसमें से 10 हज़ार आज देना फाइनल हुए था. जैसे ही भ्रष्ट आरोपी ने रिश्वत ली, मौके पर पहुंचकर संतोष जोशी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेः 12 लाख रुपए के लिए एएसआई की निर्मम हत्या, प्रॉपर्टी ब्रोकरों ने जंगल में दफनाया शव, पुलिस ने जेसीबी से निकलवाई लाश

वहीं दूसरा मामला राउ थाना क्षेत्र का है. जहां पर अमर सिंह रघुवंशी नाम के पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें पटवारी ने पीड़ित से जमीन में संशोधन के लिए 20 हज़ार की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी को भी 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार