शिखिल ब्यौहार, भोपाल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (State Tiger Strike Force) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर (international tiger smugglers) आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को विदिशा-सागर राजमार्ग पर ग्यारसपुर के पास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कल्ला बावरिया की लोकेशन वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली से मिल थी, उसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया है। 

किराए के घर में चल रहा सेक्स रैकेट! पुलिस ने छापेमारी कर 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार,

कल्ला बावरिया के विरूद्ध देश में के कई राज्यों में तथा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी बाघ के शिकार एवं उसके अवयवों की तस्करी के प्रकरण दर्ज है। कल्ला बावरिया की विगत कई वर्षों से कई राज्यों की पुलिस, वन विभाग एवं नेपाल सेन्ट्रल इन्वेटिगेशन ब्यूरो (सीआईबी) तलाश रही थीं।

MP: जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, कुएं में मोटर पंप सुधारने उतरे थे युवक, गांव में पसरा मातम

कल्ला बावरिया को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में फॉरेस्ट कस्टडी रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया। कल्ला बावरिया गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराधों के संबंध में अन्य राज्यों और पडोसी राष्ट्र से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है। 

GIRFTAR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus