रायपुर। जिला प्रशासन ने शहर के 10 सीएससी केंद्रों और च्वाइस सेंटर के संबंध में आ रहे विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई की है. उक्त केन्द्रों की च्वाईस आईडी (आय, जाति, निवास के संबंधित) निष्क्रिय कर दी गई है और इन सीएससी केंद्रों और च्वाइस सेंटरों का बोर्ड हटाए जाने का निर्देश दिए गए है. बताया जा रहा है कि इन जगहों पर लोगों से किसी भी कार्य के लिए अधिक शुल्क लिया जाता था, जिसपर ये कार्रवाई की गई है.
इन सीएससी केंद्रों और च्वाइस सेंटरों पर हुई कार्रवाई
निलिमा च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ध्रुव च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ऋषभ कम्प्युटर बजाज चौक न्यु चंगोराभाठा, सृष्टि च्वाईस सेंटर करण नगर न्यु चंगोराभाठा, अशोका च्वाईस सेंटर सुंदर नगर, देवांगन च्वाईस सेंटर बाजार चौक न्यु चंगोराभाठा, शंकर फोटो स्टूडियों क्रिस्टल आर्केड शंकर नगर, पटेल कम्प्युटर डंगनिया चौक, दीपक सिंग ठाकुर विवेकानंद आश्रम और भरत यादव मंगल बाजार रायपुर पर कार्रवाई करते हुए आईडी निष्क्रिय की गई है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें