शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एसटीएफ (STF) ने ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां शेयर मार्केट के नाम पर चल रहे करोड़ों रुपए के ठगी के खेल का पर्दाफाश किया है.
इसे भी पढ़ेः CM शिवराज ‘गुरूद्वारा दाताबंदी छोड़’ पहुंचकर टेका मत्था, गुरू हरगोबिंद साहिब को किया नमन
दरअसल, STF ने अशोका गार्डन इलाके के एक फ्लैट पर छापेमारी कर ठगी के खेल का खुलासा किया है. फ्लैट में बिना सेबी की परमिशन के फर्जी एडवाइजरी टेंपल रिसर्च कंपनी संचालित हो रही थी. यहां कॉल सेंटर में मुख्य आरोपी लोकेश राठौर समेत 10 महिला टेली कॉलर के साथ मिलकर लोगों को फोन पर निवेश के बदले मोटा कमीशन दिलाने का झांसा देते थे.
इसे भी पढ़ेः कैसे रुकेगी कांग्रेस के अंदर की भगदड़..? 2018 की भूमिका में नजर आ सकते हैं दिग्विजय सिंह
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एक साल में 80 लोगों को अपना ग्राहक बनाकर 79 लाख की ठगी कर चुके हैं. प्रदेश समेत देशभर के लोगों को अपना निशाना बनाया. 12वीं पास आरोपी लोकेश ने पढ़े लिखे लोगों को डीमेट खाते खुलवाने और शेयर मार्केट में एडवाइजरी के नाम पर ठगी को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेः पोकलेन मशीन में फंसा 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला बाहर, VIDEO देखकर दंग रह जाएंगे
डीएसपी केतन अडलक ने बताया आरोपी ने कॉल सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के ही खोल रखा था और फिर उसके बाद वह इंटरेस्टेड लोगों को फोन करते थे. उनसे शेयर मार्केट में पैसे लगाने की बात कहते थे. जो इंटरेस्टेड हो जाता था उसका डिमैट अकाउंट खुलवाते थे. आरोपी फिर उसका पैसा शेयर मार्केट में लगाते थे. साथ ही वे समय-समय पर उतार-चढ़ाव की एडवाइजरी भी जारी करते थे. इस तरह आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में लोगों को फायदा दिलाने के नाम पर काम किया और 80 लाख रुपए से अधिक की 79 लोगों से धोखाधड़ी की. इस मामले में आगे भी पूछताछ जारी है और भी खुलासा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ेः पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या करने वाले 4 को दोहरे उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक