पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। आर्थिक अनियमितता के आरोप में मैनपुर विकासखंड के मुड़गेलमाल पंचायत सचिव खाम सिंह सुरेश को जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदनवार ने बर्खास्त कर दिया है. 8 फरवरी को देर शाम जिला कार्यालय से ये आदेश जारी किया गया है.
आरोपी पंचायत सचिव खाम सिंह पर 14वें वित्त के 5 लाख रुपए आहरण कर अपने निजी उपयोग के लिए रखने का आरोप पाया गया. आरोप पत्र के मुताबिक, बिना पंचायत प्रस्ताव के 28 लाख 19 लाख 16,800 रुपए आहरण करना पाया गया था. विभिन्न निर्माण कार्य के एवज में 1 करोड़ 33 लाख 34 हजार 555 रुपए का आहरण तो किया गया, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया.
बता दें कि महीनेभर पहले सीईओ विनीत नंदनवार ने पंचायत सचिव खाम सिंह सुरेश को निलंबित करने के बाद नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा था. इस दौरान सचिव द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जिसे अधिकारी ने गंभीर लापरवाही माना. अनुशासनहीनता का आरोप सिद्ध होने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वहीं पंचायत सचिव खाम सिंह सुरेश की बर्खास्तगी से पंचायत सदस्यों में हड़कंप है.