Rajasthan News: अवैध खनन पर आज राजस्थान पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला में भारत पाक के सीमा के पास चल रहे अवैध जिप्सम के खनन पर पुलिस व प्रशासन ने सयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में ट्रक व मशीनें जब्त की गई हैं।
बता दें कि काफी समय से बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन की शिकायत आ रही थी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मिलकर देर रात कार्रवाई की। बता दें पुलिस ने वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर रहे एलएनटी मशीन, तीन जिप्सम से भरे ट्रक व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया है।
अचानक पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बीकानेर में उपखंड अधिकारी श्योराम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से जिप्सम खनन करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, छतरगढ़ उपखंड अधिकारी, खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार, खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादु, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा सहित कर्मचारियों ने मिलकर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तीन ट्रकों में भरे अवैध जिप्सम को ट्रक समेत जब्त किया.वहीं LNT मशीन व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा