Rajasthan News: अवैध खनन पर आज राजस्थान पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि बीकानेर जिले के खाजूवाला में भारत पाक के सीमा के पास चल रहे अवैध जिप्सम के खनन पर पुलिस व प्रशासन ने सयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान मौके से बड़ी संख्या में ट्रक व मशीनें जब्त की गई हैं।
बता दें कि काफी समय से बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन की शिकायत आ रही थी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मिलकर देर रात कार्रवाई की। बता दें पुलिस ने वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर रहे एलएनटी मशीन, तीन जिप्सम से भरे ट्रक व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया है।
अचानक पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बीकानेर में उपखंड अधिकारी श्योराम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से जिप्सम खनन करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। खाजूवाला उपखंड अधिकारी श्योराम, छतरगढ़ उपखंड अधिकारी, खाजूवाला सीओ विनोद कुमार, तहसीलदार, खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादु, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा, सुरेंद्र कुमार मीणा सहित कर्मचारियों ने मिलकर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान तीन ट्रकों में भरे अवैध जिप्सम को ट्रक समेत जब्त किया.वहीं LNT मशीन व 16 खाली ट्रकों को जब्त किया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: 6 शहरों की फ्लाइट्स का शेड्यूल गड़बड़ाया, 4-4 घंटे तक हो रही लेट
- केंद्रीय खेल मंत्री से मिले CM धामी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तैयारियों की दी जानकारी, मनसुख मांडविया बोले- केंद्र से हर संभव दिया जाएगा सहयोग
- दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
- IED Blast in Chhattisgarh: बस्तर पहुंचे CRPF के डीजी, पुलिस अफसरों से ले रहे नक्सली घटना की जानकारी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे होंगे घोषित