दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले में अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया है। ताजा मामला बीती रात का है, जब गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग पर सात बड़े हाईवा ट्रकों पर कार्रवाई की गई। इनमें से तीन हाईवा ट्रकों को जब्त कर लिया गया, जबकि चार ट्रकों से कुल 1 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
परिवहन नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई
जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, एनटीपीसी से फ्लाई ऐश भरकर भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जो परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गिट्टी से भरे ट्रकों को भी जांच के दायरे में लाया गया।
अधिकारी ने बताया कि, तेंदूखेड़ा-गाडरवारा मार्ग पर अवैध परिवहन पर निगरानी बढ़ा दी गई है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक