धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के ओरछा में राज्यपाल के आगमन के दौरान गरिमा अनुरूप व्यवस्थाओं में कमी आने और बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के कारण नगर परिषद ओरछा के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय बहादुर को निलंबित कर दिया गया है।

45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े में सोया था मृतक, पुलिस जांच में जुटी

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का 14 दिसंबर को ओरछा दौरे पर थे। इस दौरान नगर परिषद ने आगमन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं में लापरवाही बरती। जिसपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, जिला निवाड़ी ने इस लापरवाही की जानकारी सागर संभाग के कमिश्नर को दी।

खंडवा के 14 थानों में साइबर हेल्प डेस्क शुरू: SP ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर किया चेक

कलेक्टर ने बताया कि, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय बहादुर न केवल गरिमा अनुरूप व्यवस्थाओं में विफल रहे, बल्कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय छोड़कर चले गए। इसके साथ ही जिले में आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों में भी वे स्वयं उपस्थित नहीं हुए और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज दिया। कलेक्टर के भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने विजय बहादुर को तुंरत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m