बीडी शर्मा, दमोह। जिले की जबेरा पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। मामले में ट्रक चालक परिचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया है। गुरुवार की रात ग्वालियर से जबलपुर जा रहे एक ट्रक चालक द्वारा पुरेन्हाउ जबेरा ढाबा पर 8 पेटी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 2374 पेटी शराब जब्त की गई थी। जिसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए है। रात को ट्रक चालक के द्वारा ट्रक से निकालकर 8 पेटी शराब ढाबा संचालक को बेची गई। जिसकी खबर जबेरा शराब दुकान के कर्मचारियों को लगी और इस पूरे मामले की सूचना जबेरा पुलिस को दी गई थी।

जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर फैक्ट्री से जबलपुर वेयरहाउस जा रहे ट्रक चालक गुरुवार की रात ट्रक से शराब निकाल कर 8 पेटी पुरेन्हाऊ के पास बेचते पकड़ा गया था। ट्रक में लोड शराब की कागजात मांगे गए थे लेकिन चालक परिचालक नहीं दे पाए। इसके बाद जांच उपरांत ट्रक को जबेरा थाने लाया गया, जहां पर ट्रक से 2374 पेटी शराब की जप्ती बनाते हुए अपराध दर्ज कर ट्रक चालक रामराज पिता निहाल सिंह परिचालक अनूप पिता करन सिंह गुर्जर के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।

बदमाशों और तस्करों पर रहेगी अब ‘तीसरी’ नजर: भोपाल पुलिस होगी हाईटेक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H