रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के मंच से एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आदिवासी महोत्सव को सबने बहुत प्यार दिया है. अब छत्तीसगढ़ में इसी तरह का एक और बड़ा आयोजन सरकार करने जा रही है. आगामी 2022 में युवा दिवस के मौके पर 12, 13 और 14 जनवरी को तीन दिवसीय लोक भाषा-साहित्य और संस्कृति पर आधारित आयोजन होगा.

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी भाषा, हल्बी, गोंडी, सरगुजी, कुँड़ुख जैसे मातृभाषाओं के साहित्यकारों को मंच दिया जाएगा. पंडवानी, भरथरी, सुआ, पंथी के साथ प्राचीन नाचा और गम्मत कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा.

लोक भाषा और साहित्य पर गहन चर्चा और मंथन किया जाएगा. राज्य की भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया जाएगा.