अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बलौदाबाजार पहुंचकर डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति का अनावरण किया और मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन और ब्राम्हण समाज के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान कुर्मी राज प्रधान की मांग पर तिल्दाबांधा मे पानी की व्यवस्था और मोका कॉलेज का नाम रामनाथ वर्मा के नाम पर करने की घोषणा की.
सीएम भूपेश ने पुष्पा वर्मा की काव्यरचना प्रेम दीप पुस्तक का विमोचन किया. वहीं ब्राम्हण समाज के शपथग्रहण समारोह में शामिल होकर कांग्रेस की पूर्व वरिष्ठ लोकसभा सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन बनाने एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज को उनके नाम पर घोषणा की. साथ ही कहा कि भगवान राम की माता कौशल्या की जन्मतिथि पता कर बताने पर ईनाम देने की भी बात कही.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक संडेः भिंड जिले में तीन लोगों की मौत से पसरा मातम, छिंदवाड़ा में डैम में डूबने से युवक की मौत, इधर दमोह में नाबालिग प्रेमी जोड़ा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक उत्थान करने के लिए शिक्षा में सुधार जरूरी है, जिससे गांव का विकास होगा. वहीं हम आने वाले भविष्य के लिए युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. गौठान योजना हमारी प्राचीन पद्धति है और अब हम ग्रामीण जैविक खेती को इंडस्ट्रियल का रूप प्रदान करेंगे. सम्मेलन के माध्यम से समाज का उत्थान और विकास कैसे हो इस पर चर्चा होती है. हम महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करेंगे. वहीं ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में कहा कि, हमारे कांग्रेस परिवार की वरिष्ठ सदस्य स्व. करूणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन और पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम भी करूणा शुक्ला के नाम पर होगा.
इसे भी पढ़ें- हो जाएं सावधानः कोरोना के नए वेरिएंट ने दी है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी, कहा- सभी देश अलर्ट रहें…
बता दें कि, कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन में मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल भी पहुंचे जिनका समाज के लोगों ने स्वागत किया. वही मुख्यमंत्री का पारंपरिक साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, विधायक शकुन्तला साहू, शैलेष नितिन त्रिवेदी. राज्यसभा छाया वर्मा सहित समाज के प्रमुख जन शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- होली खेलने के बहाने 11वीं की छात्रा के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, मामला दर्ज
कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम पश्चात सीएम भूपेश ब्राम्हण समाज के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए. जहां पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, भारत ऋषि मुनियों का देश है. जहां वेदों की रचना हुई है और की शक्ति है देवताओं का वास है.आज यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायके है. आप उनके जन्म तिथि को ढुढ़ कर बताए उचित ईनाम दिया जाएगा और हम उनकी भी जन्मदिन को धूमधाम से मनाएगे. इस अवसर पर महंत राम सुंदर दास सुरेन्द्र शर्मा डॉ. माधव शुक्ला सहित विप्र समाज उपस्थित था.
वहीं समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम शुक्ला को डॉ. माधव शुक्ला ने शपथ दिलाई और अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने कहा. समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. जो उन्होंने करूणा शुक्ला के नाम पर करूणा सदन और पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम करने की घोषणा की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें