एन के भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार ब्लैक संडे साबित हुआ। भिंड जिले में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं छिंदवाड़ा जिले में डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इधर दमोह जिले में नाबालिग युवक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पहली घटना भिंड जिले में मासूम की हत्या कर झाड़ियों में फेंकने की है। हनी राजावत 7 साल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाडि़यों में फेंक दिया। हत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच में जुटी है। नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई गांव की घटना है। इधर जिले के गोहद इलाके में नगरपालिका कर्मचारी कमलेश गोड़ की संदिग्ध परस्थिति में बांध किनारे पुलिया के नीचे डेड बॉडी मिली है। इसी तरह बड़ा बाजार मदनमोहन मंदिर के पुजारी बांके कांकर की पास के कुएं में लाश मिली है। बताया जाता है कि वे बीती रात से गायब थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। घटना डिंडोरी रोड की बताई गई है। तीनों मामले की पड़ताल में गोहद थाना पुलिस जुटी है।

नहाने गया युवक डैम में डूबा
शरद पाठक, छिंदवाड़ा।
होली मनाने के बाद छिंदवाड़ा के नजदीक भरता देव बांध में नहाने गये एक 29 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके 2 दिन पूर्व शहर के नजदीक ही देवर्धा में तीन युवकों की डैम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी ।

बताया जाता है कि छिंदवाड़ा के ही पाटाढाना निवासी 29 वर्षीय युवक देवा गोनेकर अपने दो दोस्तों के साथ होली पर पिकनिक गया था। खाना खाने के बाद वे लोग नहाने के लिए डैम की तरफ गए जहां पर एक युवक का पैर फिसल जाने से वह गहराई में चला गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने भी पानी में कूदकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरा होने के कारण वे भी साथ में डूबने लगे। तभी आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला। उनमें से दो युवक तो सकुशल पानी से निकाल लिए गए, लेकिन देवा के शरीर में अधिक मात्रा में पानी चले जाने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बीडी शर्मा, दमोह। नाबालिग युवक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बिलाई चौकी के ग्राम खामखेड़ा में नाबालिग युवक-युवती ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया गया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मुला पिता हुकम सिंह लोधी निवासी खामखेड़ा व मृतक युवक अनिकेत प्रताप पिता अमर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी खामखेड़ा का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीचे उतारा। पुलिस बारीकी से घटना की जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, बिलाई पुलिस चौकी प्रभारी अक्षेन्द्र नाथ सूर्यवंशी, प्रधानआरक्षक भगवानदास दाहिया, आरक्षक मयूर गौतम, रूपेंद्र तिवारी, प्रियेश पाठक कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus