सदफ हामिद,भोपाल। हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद नायक कमांडर जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर गृह ग्राम पहुंच गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम शिवराज ने जवान के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, शहीद के नाम स्कूल का नाम रखने, गांव में स्मारक बनाने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने सरकार ने घोषणा की है.

नायक कमांडर जितेंद्र कुमार वर्मा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामंदा गांव के रहने वाले थे. जितेंद्र सीडीएस बिपिन रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों में से एक थे. उन्होंने अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए अपने प्राण गंवा दिए. जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो फूलों से सजे सेना के वाहन में सड़क मार्ग के जरिए पार्थिव शरीर गृह ग्राम धामंदा पहुंचा.

कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेगा शहीद जितेंद्र वर्मा का पार्थिव शरीर, CM शिवराज देंगे श्रद्धांजलि, गृह ग्राम में होगा अंतिम संस्कार

इस दौरान जवान जितेंद्र कुमार वर्मा को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ा. सड़क किनारे खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की. सीएम शिवराज भी जवान को श्रद्धांजलि गांव पहुंचे. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देने के बाद जवान के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, शहीद के नाम स्कूल का नाम रखने, गांव में स्मारक बनाने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है.

19 घंटे से पानी टंकी पर चढ़ा है परिवार: दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, 3 महीने में दूसरी बार टंकी पर चढ़े पति-पत्नी और 3 बच्चे, नीचे उतरवाने में प्रशासन नाकाम

बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक जवान घायल है. इस घटना के बाद से देश भर में गम का माहौल है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus