शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने चुनावी साल में बड़ा दांव खेला है. युवाओं को साधने के लिए एमपी कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही भर्ती परीक्षा शुल्क माफ़ (recruitment exam fee waived) किया जाएगा. बेरोजगारों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी प्रावधान करेंगे. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने वीडियो जारी कर यह घोषणा की है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि बेरोजगारों के पैसे से व्यापमं ने 5 हज़ार अरब से ज्यादा की एफडी बनाई. उन्होंने युवाओं से कांग्रेस का साथ देने की अपील की है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले तो “ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी…”.

जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर किया पलटवार

कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि राजस्थान सरकार कल बजट लेकर आई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि जितने बेरोजगार हैं, उनसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसका वहन सरकार करेगी. हमने खुद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार से लिखित में और विधानसभा में भी मांग किया था कि बेरोजगार युवाओं से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के पास 500 करोड़ की एफडी है, जो आपके पैसे की है. यह उसी व्यापम के हैं जिसने कई बार पेपर लीक किए, परीक्षा में धांधली की. जिसने मध्यप्रदेश को कलंकित किया.

राहुल गांधी का ‘DNA’ विदेशी: गौरीशंकर बिसेन ने दिया विवादित बयान, बोले- दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहे, ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए

उन्होंने आगे मध्य प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 फ़ीसदी बेरोजगारों से किसी भी एग्जाम का परीक्षा शुल्क नहीं लेंगे, लेकिन इसके लिए आपको शिवराज सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलानी होगी. इसलिए कांग्रेस की सरकार बनाना है. मध्यप्रदेश के भविष्य को सुनहरा बनाना है. जीतू पटवारी ने युवाओं से कांग्रेस का साथ देने की अपील की है.

बीजेपी ने ट्वीट कर किया पटलवार

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी के बयान पर ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कह रहे है कि हमारी सरकार आने पर हम बेरोज़गारों से एक रुपये नहीं लेंगे. अरे पटवारी जी, आपने तो अपनी सरकार में बेरोज़गारों को 4 हज़ार रुपये महीना स्टाईपेड और बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था. एक रुपये भी दिया था क्या..?
पहले वाले वादे का क्या हुआ..? पहले तो “ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी…”

उन्होंने आगे लिखा है कि वैसे भी जो कमलनाथ जी आपको संगठन में तक तो रहने नहीं दे रहे है. कार्यकारी अध्यक्ष का पद तक तो छीन लिया आपसे, वो सरकार (जो कभी आना नहीं है) में आपको कोई पद देंगे क्या, जो आप बग़ैर अधिकार के अभी से झूठे वादे करना शुरू हो गये…?

सवाल पर सवाल: कमलनाथ ने रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र कर शिवराज से पूछा- 50 लाख युवाओं का रोजगार कहां है, CM बोले- कांग्रेस की हालत के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus