नीरज काकोटिया,बालाघाट। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ओबीसी आयोग अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन (Balaghat MLA Gaurishankar Bisen) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि ये दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग करते हैं. इनका डीएनए (DNA) तो विदेशी है. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए

दरअसल बालाघाट में ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen)ने राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया और कहा कि जब तक जीयेंगे अखंड भारत बनाएंगे. यहां का पानी पीते हो, यहां की हवा खाते हो, लेकिन वंदे मातरम नहीं बोलते. जुबां से वंदे मातरम बोलते हो और दिल से पाकिस्तान जिंदाबाद निकलता है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हिंदुस्तान में रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश के बाहर निकाल देना चाहिए.

कर्ज पर कर्ज ले रही शिवराज सरकार: 11 दिन में तीसरी बार 3 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मप्र सरकार, अब तक तीन लाख करोड़ से ज्यादा का ले चुकी है लोन

उन्होंने कहा कि शर्म नहीं आती, हम जीत जायेंगे. धारा 370 बहाल करेंगे. घर की खेती है. इस जनम में क्या 7 जनम में भी भारत में धारा 370 नहीं आ सकती. कश्मीर की आन बान शान तिरंगा है. जिसका डीएनए होगा, वही तिरंगा फहरायेगा. तुम्हारा डीएनए तो विदेश का है, आप क्या तिरंगा फहराओगे. मैंने शादी नहीं किया, तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर, किसने रोका है. दाढी बढ़ाकर ढोंग कर रहा है.

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें: मध्य प्रदेश की 26 ट्रेनें रद्द, 56 ट्रेनों के बदले रूट और मार्ग भी परिवर्तित, तुरंत चेक करें लिस्ट

गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मेरे भारत के लोगों ये राम की जन्म भूमि है. ये कृष्ण की जन्म भूमि है. गुरू गोंविद साहब की जन्मभूमि है. यहां कभी व्यक्ति की पूजा नहीं हुई है. यहां कभी पूजा हुई है तो राष्ट्रभक्तों की पूजा हुई है. यहां अगर कोई पूजे जाएंगे तो गुरूगोंविद….सुखदेख…चंद्रशेखकर, स्वामी विवेकानंद पूजे जाएंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूजे जाएंगे. अटल बिहारी पूजे जाएंगे. नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान पूजे जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus