शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार कर्ज (Shivraj Sarkar Loan) पर कर्ज ले रही है. पिछले 11 दिन में तीसरी बार सरकार कर्जा लेगी. शिवराज सरकार ने 11 साल के लिए फिर 3 हजार करोड़ का कर्ज लेगी. 14 फरवरी को सरकार रिजर्व बैंक में बांड गिरवी रख लोन लेगी. साल 2022-23 में 14 हजार करोड़ का सरकार ने लोन (government will take loan) लिया था.

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें: मध्य प्रदेश की 26 ट्रेनें रद्द, 56 ट्रेनों के बदले रूट और मार्ग भी परिवर्तित, तुरंत चेक करें लिस्ट

जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी और 4 फरवरी को भी रिजर्व बैंक (Reserve Bank) में बांड गिरवी रख सरकार कर्ज ले चुकी है. साल 2034 तक आरबीआई को सरकार ऋण चुकाएगी. साल 2022 में मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) को 57 हजार करोड़ का वित्तीय घाटा हुआ है. आय से अधिक सरकार खर्च कर चुकी है. सरकार तीन लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है. हर साल 46 हजार करोड़ रुपए देने पड़ रहे हैं.

MP Budget 2023: इस बार चुनावी साल में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा मध्यप्रदेश का बजट, एक महीने चलेगा Budget सत्र

बता दें कि राज्य के लिए साल 2023 का नया बजट तैयार (MP budget session) किया जा रहा है. इस बार 3 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. हालांकि शनिवार-रविवार और होली की छुट्टी भी रहेगी. सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल के आखिरी में चुनाव है. इससे ज्यादा कर्ज सरकार ने बाजार से लिया है. वर्तमान में राज्य सरकार पर कुल कर्ज का बोझ तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus