नरसिंहपुर. 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को (Lok Sabha Election 2024) मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 2) के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana Voted) होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मतदान करने पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान की और लोगों से मतदान की अपील की.

अभिनेता आशुतोष राणा (Bollywood actor Ashutosh Rana) ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी सजग नागरिक को बहुत सजगता और सतर्कता के साथ अपना वोट करना चाहिए. ताकि स्वयं के लिए ही नहीं राष्ट्र के लिए कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का सबसे आनंदकारी वरदान है जो हम सभी को मिलता है. कब बोलना है किससे बोलना है, क्या बोलना है… ये हुनर हम सभी को लोकतंत्र देती है.

राणा ने कहा कि विरोध व्यक्तियों से नहीं विचारों से होता है. व्यैमनस्य व्यक्तियों से होता है. लोकतंत्र व्यक्तियों का नहीं विचारों का है. उन्होंने मतदान को लेकर कहा कि जितना ही आवश्यक लोगों के लिए भोजन, नींद है उतना ही आवश्यक वोटिंग है. 5 वर्षों में एक बार ये मौका आता है. इसलिए हमें व्यस्तता के बीच समय निकलना चाहिए.

6 सीटों पर मतदान जारी

गौरतलब है कि 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
 https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H