मारुति फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट कार को पेश करने के बाद अपने पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश करने के लिए तैयार है. मारुति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी साल 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में तीन नई एसयूवी को पेश करेगी. इन एसयूवी में से एक Electric SUV भी होगी. जो आने वाले समय में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. इसे फिलहाल Maruti YY8 SUV मॉडल नंबर दिया गया है.

यह एक मिड साइज Electric SUV होगी और कंपनी इसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करने वाली है. इसे सुजुकी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाएगा और भारतीय बाजार में बेचने के अलावा एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. इसमें लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा, जिसकी वजह से बड़ा बैटरी पैक रखने में आसानी होगी और केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिल सकेगा. Read More – Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…

इस एसयूवी में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा, जो कंपनी की पेट्रोल कारों से बिलकुल अलग होगा. साइज में यह लगभग हुंडई क्रेटा के जितनी होगी. इसकी लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है. जबकि इसका व्हीलबेस 2.7 मीटर का होगा, जो MG ZS EV से भी ज्यादा है.

पॉवर बैटरी पैक

Maruti YY8 Electric SUV में BYD से प्राप्त LFP ब्लेड सेल बैटरी का उपयोग करने की संभावना है. बैटरी दो को वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें 48 kWh और 59 kWh शामिल है. कयास लगाया जा रहा है कि 48 kWh वाली बैटरी पैक लगभग 400 किमी की रेंज देगी, वहीं 59 kWh वाला मॉडल 500 किमी की रेंज दे सकता है. Read More – ट्विटर पर छाए शाहरुख खान, 15 मिनट के लिए फैंस से की लाइव चैट …

संभावित लॉन्चिंग डेट और कीमत

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि मारुति YY8 Electric SUV को 2025 की शुरुआत में लगभग 13-15 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.