शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले से जारी पार्टी छोड़ने का क्रम अब भी जारी है। पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता ली है। उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में सदस्यता दिलाई है। जितेंद्र जैन क्रांतिकारी ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की बात कही है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जितेंद्र जैन समेत तमाम कार्यकर्ताओं का कॉन्ग्रेस पार्टी में स्वागत किया है। जीतू पटवारी ने साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की नफरत, करप्शन, क्राइम से लड़ने की बात कही है।

धर्मांतरण, धमकी और सियासतः आरोप- VHP नेता ने हिंदू महिला को बुर्का पहनाकर खुद को धमकी का किया नाटक,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m