स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सात से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ मैदन पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस प्रतिष्ठित मैच के लिए अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. लेकिन, इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए हैं.

आईपीएल के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले मैच में उमेश को केकेआर की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था. टॉस करने आए कप्तान नितीश राणा ने कहा कि उमेश को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई है, इसलिए वह नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया. उमेश का चोटिल होना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में उमेश के साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को बतौर तेज गेंदबाज चुना गया है.

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम में उमेश की जगह खास हो जाती है. उनका तेज पिचों पर रिकॉर्ड अच्छा है. उम्मीद है कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर न हो और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करें. बुमराह जल्द ही बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब के लिए जाएंगे, लेकिन उनका वनडे विश्व कप से पहले खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.