UP MLC By-Election Result. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ. अब मतगणना के बाद चुनाव परिणाम भी आ गया है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ में विधान परिषद की दो सीटों के लिए मतदान हुआ. यूपी में एमएलसी चुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत हो गयी है.

बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे को 280 वोट मिले. बता दे कि समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी को जीत नहीं मिली हैं. बता दे की सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट वहीं दूसरे को 115 वोट मिले हैं. विधान परिषद चुनाव में सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े है.

इसे भी पढ़ें – राजधानी में जिस्म का धंधा : काम की तलाश में आने वाली लड़कियों से महिला करवाती थी देह व्यापार, पुलिस ने एक नाबालिग को छुड़ाया

बता दे की सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार थे. सपा को उम्मीद थी कि विपक्षी दल उनके साथ खड़े हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं कांग्रेस के 2 विधायकों और बसपा के एक विधायक ने अपना वोट ही नहीं डाला. बीजेपी के प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन मिला है और राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक