स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के लिए नॉकआउट में पहुंचने वाली चार टीमें मिल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए इस सत्र में आगे की राह समाप्त हो चुकी है. रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए ‘करो या मरो’ मैच में आरसीबी को छह विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई. आरसीबी के प्रशंसक इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की इंजरी की खबर सामने आ गई.

बता दें कि, रविवार को खेले गए आईपीएल के आखिरी लीग मैच में कोहली कैच लेने के प्रयास को खुद को चोटिल कर बैठे. 15वें ओवर में कोहली ने विजयकुमार वैशाख की गेंद पर विजय शंकर (53) का शानदार कैच लपका. उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाकर डीप मिड विकेट पर कमाल का कैच पकड़ा. किंग कोहली ने कैच जरूर पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका घुटना तेजी से मैदान पर जा लगा. वह काफी दर्द में नजर आए और लंगड़ाते हुए मैदान पर से बाहर चले गए. वह फिर मैदान पर नहीं लौटे और डग-आउट में बैठकर ही मैच देखते रहे.

विराट की चोट ने फैंस के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता भी बढ़ा दी है. भारत को ओवल में सात से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. हालांकि आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर के अनुसार कोहली की चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोहली के घुटने में चोट लगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी सीरियस है. उन्होंने चार दिनों के अंदर उन्होंने लगातार शतक बनाए हैं. वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जो न केवल बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं. कोहली ने काफी दौड़ लगाई है. हां, उनकी चोट चिंता का विषय है, लेकिन मुझे नहीं लगता की यह गंभीर है.