सुकमा. नए साल के पहले दिन सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार 9 महिला समेत 44 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें एक प्लाटून मेंबर भी शामिल है.

 

बता दें कि पुलिस ने नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए करीगुंडम कैम्प लगाया है. जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 9 महिला समेत 44 नक्सलियों ने एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमर्पण किया है.

जिसमें 2 लाख का इनामी प्लाटून कमांडर भी शामिल है. खास बात तो यह है कि पुलिस ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को भोजन भी करवाया. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है.