Big Boss OTT का ग्रैंड फिनाले अब स्क्रीन के सामने आने बना है इसके पहले Big Boss के घर में जिस का माहौल चल रहा है इस जश्न के बीच घर पर आए एक दिग्गज सिंगर ने मनीषा रानी को बढ़ाओ कर दे दिया है इस ऑफर के बाद मनीषा रानी के करियर को नई उड़ान मिल गई है.
बीती रात को Bigg Boss OTT 2 का 24 घंटे लाइव बंद कर दिया गया. इससे पहले रात को शानदार पार्टी हुई. इस पार्टी में रंग जमाने इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर्स Tony Kakkar और Asees Kaur पहुंचे थे. दोनों ने ही इस दौरान कुछ लाइव परफॉर्मेंस दी जिसमें घरवाले जमकर मौज मस्ती करे. इस मौज मस्ती के दौर में मनीषा रानी का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला जो सुर्खियों बटोरने पर अव्वल रहा. फैंस के साथ-साथ इस बीच सिंगर Tony Kakkar भी मनीषा रानी के अदाओं के कायल हो गए उन्होंने उन्हें अपने एल्बम के लिए ऑफर दे दिया.
Tony Kakkar ने मनीषा रानी की खूब तारीफ की और उनके लिए कुछ खूबसूरत लफ्ज भी बोले. उन्होंने स्पेशली मनीषा रानी के लिए रोमांटिक गाने गाये और उनके साथ स्टेज पर डांस भी किया. लोगों को उनकी केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि अब सोशल मीडिया पर हैशटैग टोनिशा (#Tonisha) ट्रेंड करने लगा है. मनीषा ने कॉन्सर्ट में पूरी लाइमलाइट खींच ली. मनीषा रानी से टोनी कक्कड़ ने कहा, “बिग बॉस के बाहर जब आप जाएंगी तो पहला म्यूजिक वीडियो आप जिसके लिए करेंगी, वो मेरे लिए होगा.” ये सुनकर मनीषा रानी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें