जगदलपुर. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली के कसनपुर इलाके में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 14 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. ये मुठभेड़ सुबह से चल रही है. अब तक 14 नक्सलियों की लाश बरामद कर ली गई है । मौके पर सर्चिंग जारी है . इस मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली नेताओं साईनाथ और सिनू के मारे जाने की खबर है .
सुकमा में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
इधर छत्तीसगढ़ में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है . सुकमा के किस्टाराम में चल रही इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जानी की खबर है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों ने बढ़ाया था दबाव
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है , इसके साथ ही पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है । इसी का नतीजा अब सामने आने लगा है