रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब बड़ी ही तेजी से फैलता जा रहा है. प्रदेश में अबकी दफा बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं. कुल 17 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें बालोद से 7, बलौदाबाजार से 6, कवर्धा से 2, राजिम से 1 और जांजगीर चांपा जिले से 1 नया मरीज मिला है.

16 नए मरीजों के मिलने की जानकारी रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी. एम्स ने अपने एक और ट्वीट में बताया कि जो 16 मरीज हैं उनमें 14 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं या फिर उनसे संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

जांजगीर-चांपा जिले में जो नया मरीज मिला है उसकी जानकारी बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने एक ट्वीट में दी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के मामले बढ़कर 86 हो गए हैं. जिनमें 59 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.