Maharashtra Ganesh Immersion News: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (Immersion of Ganesh idols in Maharashtra) के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से 14 लोगों की मौत डूबने (14 people died due to drowning) के कारण हुई है. महाराष्ट्र पुलिस 9Maharashtra Police) ने ये जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक व्यक्ति देवली में डूब गया. यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए 2 लोग तालाब में डूब गए.

उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों डूब गए. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 2 अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई.

जानिए कहां-कहां हुए हादसे ?

पुलिस के मुताबिक ग्रामीण हिस्से, धुले, सतारा और सोलापुर शहर में एक-एक की जान गई है. नागपुर के सक्करदरा में गणेश विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. ठाणे के कोलबाद इलाके में गणेश पंडाल पर पेड़ गिरने से 55 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं 4 अन्य घायल हो गए हैं.

रायगढ़ में 11 लोगों का लगा करंट

रायगढ़ जिले के पनवेल में गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से नौ साल की बच्ची सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि घटना वाडघर कोलीवाड़ा में शुक्रवार शाम को बिजली जनरेटर की एक केबल टूट जाने के बाद हुई थी. घायलों में से कुछ को निजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को पनवेल के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. सभी लोगों की हालात ठीक है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus