निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के समीप मालगाड़ी के 8 डिब्बे (वैगन) डिरेल हो गई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वैगन डिरेल होने से दिल्ली मुंबई मुख्य अप डाउन रेलवे लाइन ठप हो गई है। इस मार्ग से चलने वाली सभी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है। ट्रेनों को डायवर्ट रूट से रवाना किया जा रहा है। वैगन डिरेल होने से हाईटेंशन बिजली तारों को क्षति पहुंची है। दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें देर से रवाना हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मंगलमवडी से रतलाम के बीच रात एक बजे मालवाहक ट्रेन के आठ वैगन डिरेल हो गए। इस घटना के बाद अप- डाउन लाइन अवरुद्ध हो गई है। घटना के बाद दिल्ली मुंबई ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तित की गई है। डीआरएम रतलाम सहित सैकड़ों कर्मचारी रातभर से ट्रैक को सुधारने में मशक्कत कर रहे हैं।

Read More: Breaking: RTO के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के चीफ सेक्रेटरी को लिखी चिट्ठी

दुर्घटना के बाद इस मार्ग की सभी ट्रेनें अहमदाबाद से वाया चित्तौड़गढ़ रतलाम होते हुए पहुंच रही है। घटना से रेलवे ट्रैक व हाईटेंशन लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे द्वारा सुधार काम किया जा रहा है। वैगन व्यवस्थित होने के बाद सभी ट्रेनें निर्धारित रूट से चलेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus