दिल्ली. शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें ईडी दफ्तर ले जाया जा रहा है. उधर दिल्ली सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कर रही है.

बता दें कि शाम सात बजे ईडी की टीम सीएम के सरकारी आवास पर पहुंची थी. ईडी ने 2 घंटे से भी ज्यादा लंबी चली पूछताछ में 20 से ज्यादा सवाल पूछे थे. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने इस मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की थी. हालांकि सुनवाई नहीं हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रात में भी सुनवाई कर सकती है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से दायर याचिका के बारे में जानकारी दी गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक