नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना वायरस के एक और मरीज की पुष्टि हो गई है. ये मरीज चंद दिनों पहले ही थाइलैंड से लौटा था, इसे मिलाकर भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है.

 उक्त मरीज के पहले इससे गुरुवार को गाजियाबाद के एक 57 साल के शख्स में इस खतरनाक वायरस की पुष्टि हुई थी. वह हाल ही में ईरान की यात्रा से लौटा था. हालांकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है. दरअसल शुरुआती जांच में 23 अन्य लोगों में इस खतरनाक वायरस की मौजूदगी के संकेत मिले हैं और अब स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके दोबारा टेस्ट के नतीजों का इंतजार है.

Breaking News: कोरोना वायरस से चीन में स्वस्थ्य हुए 1681 मरीज, हुई अस्पताल से छुट्टी

वहीं गाजियाबाद वाले शख्स को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. उसकी पत्नी और बेटे को गाजियाबाद के ही एएजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है.