मुंबई. देश में कोरोना वायरस के मरने की वालों की संख्या 6 हो गई है. बिहार में एक 38 साल के युवक की मौत हुई है और माना जा रहा है कि अब तक मृतकों में यह सबसे कम उम्र का है. वहीं मुंबई में भी इस संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है.

 भारत में कोरोना वायरस के मरने की वालों की संख्या 6 हो गई है. बताया जा रहा है कि हाल ही में वह कतर से वापस आया था. वहीं मुंबई में भी इस संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है. उसकी उम्र 63 साल है और इसे शुगर, बीपी जैसी अन्य बीमारियों थीं.  सरकारी तौर पर यह आंकड़ा रविवार को 324 पर पहुंच गए है. वहीं कुछ रिपोर्ट 341 तक इसको बता रही  हैं.

Kissing सीन पर करिश्मा कपूर ने 24 साल बाद किया खुलासा, बोली- कड़कड़ाने वाली ठंड थी और आमिर के साथ 3 दिन तक…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में कोविड-19 से अब 296 लोग संक्रमित हैं.” 24 अन्य लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए जबकि 6 लोगों की मौत हो गई.

इस एक्ट्रेस ने बताया कैसे करना चाहिए ‘Corona Kiss’

इसके पहले मरने वालों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब के एक-एक और महाराष्ट्र से दो लोग शामिल थे. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम छह बजे तक लेकर 16021 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया.