कुमार इंदर,जबलपुर। शहर में इस बार पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। सड़कों पर नहीं अदा की जाएगी ईद की नमाज।टैफिक व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने पुलिस प्रशासन और मुस्लिम समुदाय ने यह फैसला लिया है।
जबलपुर शहर में पिछले 20 सालों से चली आ रही प्रथा को आज मुस्लिम समुदाय और पुलिस प्रशासन ने मिलकर बदल दिया है। जी हां इस बार ईद पर होने वाली नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिदों और ईदगाह के अंदर अदा की जाएगी। पुलिस महकमे के साथ मुस्लिम समुदाय की हुई इस बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया है कि कल ईद पर होने वाली नमाज ईदगाह के अंदर पढ़ी जाएगी। यह फैसला ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, वह ईद पर अदा करने वाली नमाज को अपने घरों, मस्जिद या फिर ईदगाह के अंदर करें। इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं, ताकि कौम और प्रदेश के नाम रोशन रहे।
दो साल बाद ईद के लिए बाजारों में रौनक
अमृतांशी जोशी,भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल के बाद ईद के मुबारक मौके पर बाजारों में रौनक लौटी है। फेनी, शीरमाल, शीरकुर्मा, नुक्ती खारों से बाजार गुलजार है। इस बार ईद पर जमकर खरीदी और कारोबार हो रहा है। मीठी ईद की सबसे जरूरी फेनी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दो साल बाद त्योहार मनाने का लोगों में खासा उत्साह है। इस साल अच्छे व्यापार से दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी छाई हुई है।
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। भगवान परशुराम जयंती व ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जिले के जयस्तंभ चौक से सोहागपुर होते हुए गढ़ी, भूसा तिराहा, बायपास तिराहा, बाणगंगा रोड, गांधी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, रेलवे फाटक सहित शहडोल नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरते हुए शहर में भ्रमण कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण के साथ मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य सहित प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं जिले में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा एवं शांति की दृष्टि से की गई है। नगर में त्यौहार के दौरान शांति और सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक