अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला हुआ है. शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विकास सिंह नामक व्यक्ति पर हमले का आरोप है. महाराजगंज थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दी जा रही है.

अभय सिंह पूर्व विधायक और अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से होगा, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं.

फेसबुक पर अभय सिंह ने अपने बयान में लिखा है, ”पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से विरोधियों से मिल चुके हैं चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चुनाव के दौरान से लौटते समय मेरे काफिले पर चली गोली, गोसाईंगंज के नेव कबीरपुर में हुई घटना. मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. अपने कार्यकर्ताओं से निवेदन है विरोधी चुनाव हार चुके हैं. यही कारण है वो चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं. आप लोग शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.”

बता दें कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोटिंग होगी. यहां 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. विदित हो कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से दो चरण पर मतदान हो चुका है. अबब पांच चरण बाकी हैं. वहीं, 10 मार्च को सभी चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally