कोण्डागांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों से गरीब किशोर-किशोरियों और युवक-युवतियों को नौकरी का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों में बंधुआ मजदूरी कराए जाने का खुलासा हुआ है. कोण्डागांव पुलिस ने मानव तस्करी के इस बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, दिल्ली और उड़ीसा से 70 बच्चों को रेस्क्यू कर वापस लाया है. जिन बच्चों को कोण्डागांव पुलिस ने छुड़ाया है वे प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं.

कोण्डागांव एसपी सुजीत कुमार ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के गुमशुदा बच्चों के मामले की जांच की जा रही थी. इसी दौरान इरा गांव के एक बच्चे के मामले में मिली जानकारी ने पुलिस के कान खड़े कर दिये. आनन-फानन में एसपी ने बच्चे का रेस्क्यू करने पुलिस की एक टीम को तमिलनाडू के सलेम रवाना कर दिया. सलेम पहुंचने पर कोण्डागांव पुलिस को बेहद चौंकाने वाली जानकारियां मिली. कोण्डागावं पुलिस को गुम बालक-बालिका के पतासाजी के दौरान सी.सी.आर.एस. प्रोजेक्ट सेलम तमिलनाडू के काउंसलर वेद भटटाचार्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बालक बालिकाओं के सेलम में होने की सूचना मिली.

एसपी के मुताबिक सलेम में बच्चों के लिए काम करने वाले एक NGO के संचालक वेद भट्टाचार्या और सलेम पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न फैक्ट्रियों और प्रतिष्ठानों में दबिश देकर सभी का रेस्क्यू किया.

आरोपी एजेंट

मेहनताना भी नहीं देते थे

पुलिस ने सभी युवक-युवतियों और किशोर-किशोरियों से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी और पैसे का लालच देकर वहां सक्रिय एजेंट (मानव तस्कर) उन्हें लेकर गए थे. जहां उन्हें बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. यहां तक कि उन्हें उनका मेहनताना तक नहीं दिया जाता था.

कोण्डागांव पुलिस ने परिजनों से मिली शिकायत के बाद उड़ीसा के संबलपुर, आंध्रप्रदेश के हैदराबाद और दिल्ली में भी विभिन्न इलाकों में दबिश देकर बच्चों को रिहा कराया. पुलिस ने जिन बच्चों को रेस्क्यू किया है उन्हें फैक्ट्रियों और विभिन्न प्रतिष्ठानों के अलावा घरों में भी हाउस सर्वेंट का कार्य कराया जा रहा था. पुलिस ऐसे सभी 70 बच्चों को इन लोगों के चंगुल से छुड़ा कर सकुशल वापस लाई और उनके  परिजनों को सौंप दिया है. इस अभियान में पुलिस ने 42 बालिकाओं और 28 बालकों को छुड़ाया है. एसपी के मुताबिक अब इनमें से बालिग युवक-युवतियों की योग्यता के मुताबिक उन्हें काम दिलाया जाएगा.

300 से ज्यादा भी चंगुल में फंसे हैं

कोण्डागांव पुलिस की जांच में बेहद सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार मानव तस्करों ने आदिवासी इलाकों में रहने वाले गरीब और भोले-भाले आदिवासियों को अपना शिकार बनाया है. जिन इलाकों के बच्चे मानव तस्करों के चंगुल में हैं उनमें बस्तर जिला के नारायपुर, कांकेर, रायगढ़, जशपुर और पूर्व सीएम रमन सिंह के इलाके राजनांदगांव के बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक अभी भी 300 से ज्यादा बच्चे गोवा, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं. इन सभी को बंधक बनाकर मजदूरी कराए जाने की सूचना मिली है.

6 दलाल गिरफ्तार 14 से ज्यादा फरार

कोण्डागांव पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 6 एजेंटों को गिरफ्तार किया है वहीं 14 एजेंट अभी भी फरार हैं, जो कि पैसों का लालच देकर गरीब भोले-भाले आदिवासियों को अपना शिकार बनाए थे.

इन मामलों की कार्रवाई में बाकी का हुआ खुलासा

कोण्डागांव की सिटी कोतवाली में सुपति सोरी नाम की एक बालिका की मां सैनी सोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जयराम सलाम, उमेश कुमार मण्डावी, जैतराम और अन्य लोगों ने उनकी बेटी सुपति व क्षेत्र के अन्य बालक-बालिकाओं को बहला फुसलाकर अधिक मजदूरी दिलाने का लालच देकर साल 2018 के सितंबर-अक्टूबर माह में चेन्नई ले गए थे. जहां उन्हें बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है, बीमार रहने पर भी उनसे काम कराया जाता था. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने बहला फुसलाकर और धमका कर मजदूरी कराने अपने साथ ले गए हैं. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं सभी बंधक रिहा करा लिया है.

इसके साथ ही माकड़ी थाना क्षेत्र में भी अधिक मजदूरी दिलाने का लालच देकर दूसरे राज्य में मजदूरी कराने और बाद में मेहनताना नहीं देने पर पीड़ित पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

ऐसे ही एक मामले में फरसगांव पुलिस को मुखबीरों से सूचना मिली कि बादसाय नेताम और रामसाय नेताम नाम के दो व्यक्ति फरसगांव क्षेत्र से 15 लोगों को जिनमें अधिकांश नाबालिग हैं, उन्हें बहलाफुसलाकर अधिक मजदूरी का झांसा देकर मजदूरी कराने हैदराबाद ले जा रहे हैं. पुलिस ने मामले की तस्दीक करने के बाद घेराबंदी की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके साथ मौजूद सभी बालक बालिकाओं का रेस्क्यू किया.

इनका किया रेस्क्यू

(1) हरि 16वर्ष कोण्डगांव
(2) कैलेश नेताम 15वर्ष कोण्डागांव
(3) अमृत 16 वर्ष कोण्डागांव
(4) रसाई 16 वर्ष कोण्डागांव
(5) नमिता 17वर्ष कोण्डागांव
(6) मनबती 16 वर्ष कोण्डागांव
(7) मनतदई 17 वर्ष कोण्डागांव
(8) संगीता 15वर्ष कोण्डागांव
(9) बुकई 17 वर्ष कोण्डागांव
(10) विमला 16 वर्ष कोण्डागांव
(11)सुपति 16 वर्ष कोण्डागांव
(12) फगनी बाई शोरी 17 वर्ष कोण्डागांव
(13) रामबाई 20 वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(14) ललिता 20 वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(15) परमेश्वरी 19वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(16) लखमती 18 वर्ष दण्डवन माकड़ी जिला कोण्डागांव
(17) शैल पोयाम 18 वर्ष दण्डवन माकड़ी जिला कोण्डागांव
(18) कमिता नेताम 17 वर्ष कोण्डागांव
(19) सुनीता नेताम 17 वर्ष बांसगांव जिला कोण्डागांव
(20)रामदई पोयाम 20वर्ष चिचडोंगरी जिला कोण्डागांव
(21) मनीषा 22 वर्ष बांसगांव जिला कोण्डागांव
(22) अमलसाय मण्डावी 18वर्ष फरसगांव जिला कोण्डागांव
(23) तुलाराम 15 वर्ष करंजी माकड़ी जिला कोण्डागांव
(24) दिनेश नाग 17 वर्ष करंजी माकड़ी जिला कोण्डागांव
(25) धरमदास कोर्राम 18 वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(26) सुकुराम पारधी 18 वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(27) राजेश मरकाम 20 वर्ष फरसगांव जिला कोण्डागांव
(28) बरजन यादव 18वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(29) बुधराम नाग 18वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(30) जमधर शोरी 30वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(31) अनंतराम शोरी 22वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(32) शंकर लाल नेताम 16वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(33) सुकालू राम 17 वर्ष मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(34) सीताराम मण्डावी 14 वर्ष मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(35) सनेतराम 15 वर्ष बेचा मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(36) सहदेव कोर्राम 15 वर्ष बेचा मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(37) गंगाधर 14 वर्ष कीलम मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(38) मनती कोर्राम 15 वर्ष अरण्डवाल मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(39) बुधरी कोर्राम 14 वर्ष अरण्डवाल मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(40) रैमती कोर्राम 16 वर्ष अरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(41) सुनती कोर्राम 17 वर्ष अरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(42) सनत कोर्राम 17 वर्ष पुंगारपाल जिला कोण्डागांव
(43) सोपसिंह कोर्राम 17 वर्ष पुंगारपाल जिला कोण्डागांव
(44) राजेश यादव 17 वर्ष एहकली जिला कोण्डागांव
(45) कु0अजमिला पोयाम 17 वर्ष लखापुरी जिला कोण्डागांव
(46) कु0 अमृता पोयाम 17 वर्ष लखापुरी जिला कोण्डागांव
(47) कु0 मनती कोर्राम 17 वर्ष एरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(48) सोमारू राम सोरी 14 वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(49) समन्ती शोरी टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(50) रसमती कोर्राम टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(51) लीलावती ग्राम टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(52) कु0 बसन्ती सलाम 14वर्ष नारायणपुर
(53) सुलमोती 15 वर्ष नारायणपुर जयन्ती 14वर्ष नारायणपुर
(54) बुधरी मण्डावी 14 वर्ष धनोरा नारायणपुर
(55) जयन्ती मलाम 13 वर्ष नारायणपुर
(56) रामबती कलाम 12 वर्ष मड़ानार नारायणपुर
(57) कुमारी शांति उसेण्डी 17 वर्ष नारायणपुर
(58) शांति पोयाम 15 वर्ष जगदलपुर
(59) आयती पोयाम 11वर्ष जगदलपुर
(60) अदेमेय 11वर्ष जगदलपुर
(61) आशा बेंजाम 16 वर्ष जगदलपुर
(62) पालो पोयाम 16 वर्ष जगदलपुर
(63) सुनीता भोई 15 वर्ष आमाबेड़ा कांकेर
(64) सरमिला 15 वर्ष आमाबेड़ा कांकेर
(65) फूलचन्द्र राम उम्र 17 वर्ष जशपुर
(66) हरिचरण 15वर्ष सुरजपुर
(67) देवसाय 15वर्ष सुरजपुर
(68) राजकुमार राठिया 16 वर्ष रायगढ़
(69) मदवारी मांझी 15 वर्ष रायगढ़
(70) राजकुमार 14 वर्ष रायगढ़