मुंबई। मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. उद्योगपति साइरस मिस्त्री का निधन (Industrialist Cyrus Mistry dies in road accident) हो गया है. सड़क हादसे में जान गई है. मुंबई से सटे पालघर के पास सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत (Industrialist Cyrus Mistry dies) हो गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

पालघर में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे (Mumbai-Ahmedabad highway in Palghar) पर हादसा हुआ है. साइरस मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Mistry was former chairman of Tata Sons) थे. बताया जा रहा है कि साइरस मिस्त्री गुजरात से आ रहे थे. कासा थाने के आसपास यह हादसा हुआ है.

मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर में सूर्य नदी के ब्रिज पर टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के कार का एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि साइरस मिस्री गुजरात से मुंबई के लिए निकले थे. डिवाइडर से उनकी गाड़ी टकरा गई थी.

बताया जा रहा है कि गाड़ी महिला चला रही थी. 2 लोगों की डेथ हुई है. इसमें एक साइरस हैं, जबकि एक और की मौत हुई है. 3 बजे के आसपास एक्सीडेंट हुआ.

पूल के पहले डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हुआ है. दो लोग जीवित हैं, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. नदी के पहले पुल का डिवाइडर था, उससे कार टकराई है.

साइरस पलोनजी मिस्त्री (Cyrus Pallonji Mistry) एक व्यापारी थे, जो 28 दिसंबर 2012 को टाटा समूह (Tata group) के अध्यक्ष बने थे, जिसके बाद टाटा ग्रुप ने 24 अक्टूबर 2016 को साइरस मिस्त्री को चेयरमैन (Cyrus Mistry) पद से हटा दिया था. वह समूह के छठे अध्यक्ष थे और दोराबजी टाटा के बाद, टाटा नाम नहीं पड़ने तक दूसरे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus