रायपुर.राजघानी रायपुर में कल कक्षा आठवीं में पढने वाले दो बच्चे गौरव और देवांश के गायब होने के बाद समसनी फैल गइ थी.बच्चे राजधानी के एमजीएम स्कुल में कक्षा आठवीं में पढते थे.कल दोनों बच्चों के फाइनल एक्जाम थे,लेकिन एक्जाम के ठीक पहले दोनों बच्चे गायब हो गए,जिसके बाद स्कुल प्रबंधन ने बच्चों के परीक्षा में नहीं पहुंचने की सुचना पैरेंट्स को दी.
बच्चों के गुमशुदगी की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में लिखाइ गई,जिसके बाद राजधानी पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी थी.कल से लगातार बच्चों की तलाश की जा रही थी,पर कोइ सुराग नहीं मिल पा रहा था.लेकिन अब जाकर बच्चों का पता चल गया है,बच्चों को जीआरपी ने मुंबइ में खोज निकाला है.शाम साढे पांच बजे बच्चों का पता चलते ही जीआरपी ने मुंबइ से फोन करके घरवालों को इसकी सूचना दी है.
बच्चे मुंबई तक कैसे पहुंचे,क्या उनका अपहरण हुआ था या खुद मुंबई गए थे,इसका पता बच्चों के रायपुर पहुंचने के बाद ही चल पाएगा.