शिवम मिश्रा रायपुर: राजनांदगाँव ज़िले के मानपुर क्षेत्र में एक बड़ी नक्सल वारदात की सूचना आ रही है, सूत्रों के मुताबिक़ राजनांदगाँव ज़िले से लगभग 120 किलोमीटर दूर मोहला मानपुर क्षेत्र के परधौनी गाँव के पास रात्रि लगभग 8-9 बजे के क़रीब ये नक्सल मुठभेड़ हुआ है, जिसमें अभी तक मदनबाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहीद होने की सूचना आ रही है. सर्चिंग टीम मे निकले बाक़ी जवानो की पतासाजी की जा रही है, अभी तक मिली सूचना के अनुसार मुठभेड़ में शहीद श्याम किशोर शर्मा खाला गाँव अम्बिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे है,साथ ही ये भी सूचना आ रही है कि चार नक्सलियों के भी शव मिले है, घटना स्थल पर एक AK47 भी मिलने की सूचना है. राजनांदगाँव ज़िले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला सर्चिंग टीम के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके है. सुबह 8 बजे dgp अवस्थी भी घटनास्थल जाएँगे.. इस घटना का बाक़ी विवरण सर्चिंग टीम के पहुचने के बाद पता चलेगा.