शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. सिरगिट्टी थाना पुलिस को कार से 50 लाख रुपए नगद मिली है. ये रुपए कहा ले जा रहे थे और किसको देने थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले पर पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस ने इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के निर्वाचन और विजिलेंस की टीम जांच कर रही थी. इस दौरान यूपी पासिंग वाहन की जांच के समय भारी मात्रा में रुपए से भरी एक बैग मिली. बैग खोलकर गिनती करने पर 50 लाख रुपए होने की जानकारी मिली. पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल आयकर विभाग को दे दी.
मामला सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में गुंबर पेट्रोल पंप के पास आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस चेकिंग चल रही थी. इस दौरान एक यूपी पासिंग वाहन की तलाशी ली गई. इस समय कार से 50 लाख रुपए बरामद हुआ. कार को सिरगिट्टी थाने लाया गया और पूछताछ की गई.
पूछताछ में कुछ जानकारी नहीं मिली, तो मामला आयकर विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रुपए किसी बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी का है, लेकिन इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग ने 50 हजार से ज्यादा नकद लाने और ले जाने पर रोक लगा दी है. इसी के मद्देनजर पुलिस और विजिलेंस अधिकारी द्वारा तलाशी अभियान चलाया है. अभी छत्तीसगढ़ में भारी मात्री में रुपए बरामद हो रहे हैं.